विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
वन विभाग में भ्रष्टाचार किस हद तक जड़े जमा चुका है, इसका एक ओर मामला प्रकाश में आया है। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार वन रेंज में तैनात वन दारेागा नंद किशोर पांडे का एक Audio सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वन दारोगा एक लकडी कारोबारी से माल छोडने के बीस हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। इस मामले में लकडी कारोबारी की ओर से वन विभाग के डीएफओ को भी शिकायत की गई है। जिसके बाद मामले की जांच बिठा दी गई है। वहीं वन दारोगा ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार किया है।
वन दारोगा बहादराबाद वन चौकी पर तैनात है। डीएफओ हरिद्वार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आकर लिखित शिकायत दी है और हमने जांच बिठा दी है। तीन दिन के अंदर वन दरोगा से जवाब मांगा है और जो भी इस प्रकरण की सत्यता होगी उसपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं वन दारोगा पांडे ने बताया कि उनकी आवाज को तोड मरोड कर एडिट किया गया है। उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117