ब्यूरो।
उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को आयोजित हुई, इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, उपभोक्ता मामले, आवास नीति सहित कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगाई गई। इसमें सबसे खास रहा मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, जिसके तहत डिग्री कॉलेजों में मेधावी छात्रों को अब पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत बिजी में 50-30-15 हजार रुपये मिलेंगे पुरस्कार में, पीजी में 75-60-30 हजार पुरस्कार राशि मिलेगी। पढिए क्या रहे कैबिनेट के मुख्य फैसलें…
1- ई ऑफिस को लेकर प्रजेंटेशन किया गया, सचिवालय, मंत्रिमंडल ई ऑफिस के माध्यम से कार्य करेगा , इस पर प्रेजेंटेशन किया गया, पेपरलेस, सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, 24*7 काम होता है, कोविड को देखते हुए इस पर तीव्र गति से कार्य हो, सीएम ने निर्देश दिये तेज गति से काम हो,
2- आवास नीति 2018 में संशोधन किया गया, नई नियमावली बनाई गई, प्रधानमंत्री आवास योजना में इसका उपयोग होगा,
3- सीएम ने निर्णय लिया, महिलाओं को परिवार (भूमिधरी) में कैसे सहखातेदार बनाया जाय, इस पर मंत्री परिषद की कमेठी काम करेगी,
4 – श्रम विभाग मे लाइसेंस समाप्त होने की प्रक्रिया में नवीकरण की स्थिति में उसे ऑनलाइन किया गया, 3 प्रतियों में उसे अप्लाई करना होगा,
5- रिवर डेवलपमेंट ने उन्हें आंबटित हुई भूमि को नगर निगम को दिया, सरकार ने इसे मंजूर किया,
6- पीएसी नियमावली 2018 में संशोधन हुआ,
7- शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार प्रारंभ किया गया, डिग्री कॉलेज में ये योजना लागू होगी, बिजी में 50-30-15 हजार रुपये मिलेंगे पुरस्कार में, पीजी में 75-60-30 हजार पुरस्कार राशि मिलेगी,
8- कॉलेजों को खोलने का निर्णय टाला गया, एक सप्ताह बाद सरकार फिर करेगी पुनररिक्षण, आगामी कैबिनेट में निर्णय होगा,
9- अल्मोड़ा के देहघाट केंद्रीय विधायक को सरकार ने दी 5 नाली 10 मुट्ठी (.113 हेक्टयर) जमीन दी गयी,
10- स्टाफ नर्स के भर्ती चयन पर सरकार का बड़ा निर्णय, प्रावधिक शिक्षा परिषद करेगा भर्ती प्रक्रिया पूरी,
11- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में बदली व्यवस्था
केंद्र से मिले निर्देशो को राज्य ने किया स्वीकार
12 – लोक सेवा आयोग का 19वाँ प्रतिवेदन