Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज

Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
शेयर करें !

Uttarakhand Viral News मसूरी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जॉर्ज कॉलेज को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता के नाम से धमकी भरी ईमेल मिली है। इस ईमेल में कॉलेज प्रबंधन पर धर्म परिवर्तन जैसी गंभीर गतिविधि कराने का आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, भाजपा नेता रजत अग्रवाल, जो मसूरी-देहरादून के मंडल अध्यक्ष हैं, ने तत्काल मसूरी थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

स्कूल प्रबंधन ने किया भाजपा नेता से संपर्क
धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सेंट जॉर्ज कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत भाजपा नेता रजत अग्रवाल से संपर्क किया। अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने या उनकी ओर से किसी ने भी ऐसी कोई ईमेल नहीं भेजी है और यह उनके नाम का दुरुपयोग है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनके नाम का इस्तेमाल कर प्रतिष्ठित संस्थानों को धमकाने वाले शरारती तत्व की जल्द से जल्द पहचान की जाए।

Uttarakhand Viral News

Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज

पहले भी हो चुका है नाम का दुरुपयोग
यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा नेता रजत अग्रवाल के नाम का दुरुपयोग किया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पूर्व उनके नाम से कई बैंकों को भी धमकी भरी ईमेल भेजी गई थीं, जिनमें सभी प्रकार के लोन माफ करने की मांग की गई थी। उस समय भी रजत अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर इन धमकियों से अपना पल्ला झाड़ते हुए अपना खंडन जारी किया था।

साइबर सेल करेगी जांच
भाजपा नेता ने जोर देकर कहा है कि कोई व्यक्ति उन्हें बदनाम करने के मकसद से इस तरह की आपराधिक हरकतें कर रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अब साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि ईमेल के स्रोत का पता लगाया जा सके और यह उजागर हो सके कि कौन बार-बार भाजपा नेता के नाम का प्रयोग कर रहा है और उसके पीछे उसका क्या उद्देश्य है।