bpharma-student-was-shot-dead-in-dehradun

वंशिका को दो दिन पहले मिली थी धमकी, परिजनों ने उठाए सवाल, हरिद्वार में इंस्टीट्यूट चलाते हैं पिता

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
देहरादून में बीफार्मा की छात्रा वंशिका के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले ही छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र आदित्य तोमर पुत्र ​अनिल तोमर निवासी शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी रायपुर देहरादून सिद्धार्थ लॉ कॉलेज का ही छात्र बताया जा रहा है, जो नशे का आदी था। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने इस संबंध में देहरादून पुलिस को तहरीर दे दी है।
शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई है कि छात्रा को आरोपी आदित्य तोमर ने कैफे में मिलने के लिए बुलाया था, जहां किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और आरोपी ने वंशिका को पीछे से गोली मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।

———————————————
हरिद्वार में वंशिका इंस्टीट्यूट चलाते हैं पिता
​वशिंका के पिता राकेश बंसल न्यू हरिद्वार में वंशिका इंस्टीट्यूट चलाते हैं। बताया जा रहा है कि वंशिका पढाई में होनहार थी और राकेश बंसल के तीन बच्चों में बडी बेटी के बाद दूसरे नंबर पर थी। वशिंका को इसी साल पढाई के लिए देहरादून भेजा गया था। उधर, जमालपुर कलां में वशिंका के घर पर ताला लगा है और परिजन देहरादून पहुंचे हुए हैं। पूरे हरिद्वार में घटना से गुस्सा बना हुआ है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!