अतीक साबरी/विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद में होली मनाने के बाद नहाने गए काठगोदाम चौकी प्रभारी की गोला नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं उनके साथ नहाने गए सिपाही को किसी तरह बचा लिया गया, जिसका उपचार चल रहा है। शनिवार को चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह गौला बेराज गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गए, वहीं सिपाही भी नदी की चपेट में आ गया। बाद में चौकी प्रभारी दारोगा अमरपाल सिंह को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, सिपाही का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अमरपाल काशीपुर, उधम सिंह नगर के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जायजा लिया।
Share News