एसटीएफ की हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर दबोचे, दो सिपाहियों पर कार्रवाई की तैयारी

विकास कुमार।

उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गे को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है. इस बीच ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है दोनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर सकती है. वही पुलिस ज्वालापुर में मौजूद smack तस्करों की धरपकड़ में जुट गई है. एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि ज्वालापुर के कस्साबन में स्थित पूर्व हिस्ट्रीशीटर सत्तार और उसके गुर्गे से स्मैक बरामद की गई है । एसटीएफ को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद यह रैड की गई। हालांकि ज्वालापुर क्षेत्र से स्मैक तस्करी की खबरें लगातार बाहर आ रही थी। लेकिन अब एसटीएफ ने ज्वालापुर पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई की है । ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया पुलिस ने तस्करों के खिलाफ महा अभियान शुरू कर दिया गया है।

Share News
error: Content is protected !!