IMG 20220124 WA0345

ब्रेकिंग: कांग्रेस की सूची होल्ड, कई सीटों पर बदलाव संभव, सोनिया गांधी ने मंगाई सूची

विकास कुमार।
कांग्रेस की दूसरी सूची को होल्ड कर दिया गया है। सोनिया गांधी ने इस सूची को दोबारा फाइनल करने के लिए बोला है। माना जा रहा है कि इस सूची में प्रतयाशियों का चयन ठीक नहीं हुआ था जिसके बाद इसमें बदलाव करने का फैसला लिया गया है। बताया कि सूची में शामिल कुछ नामों को बदला जा सकता है जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। हालांकि इस संबंध में ज्यादा हाईकमान ही बता सकता है। गौरतलब है कि हरीश रावत का राम नगर के अलावा डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार में लक्सर, खानपुर और ज्वालापुर और झबरेडा में टिकट फाइनल का भारी विरोध हो रहा था। कई दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद इस सूची को होल्ड कर दिया गया है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

3 thoughts on “ब्रेकिंग: कांग्रेस की सूची होल्ड, कई सीटों पर बदलाव संभव, सोनिया गांधी ने मंगाई सूची

  1. उत्तराखंड 34 विधानसभा लक्सर सीट की मांग स्थानीय गुर्जर कैंडिडेट✌️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *