LinkedIn Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL)

बिजली बिलों के बकाएदारों के लिए नई योजना, इस मद में मिल रही है सौ प्रतिशत छूट, जल्दी करें

चंद्रशेखर जोशी।
ऊर्जा निगम ने बिजली बिलों के बकाएदारों के​ लिए वन टाइम सेंटलमेंट स्कीम लॉंच की है। इसके जरिए बकाएदार अपने बिलों पर लगने वाले लेट पेमेंट सरचार्ज यानी विलंब भुगतान अधिकार या कहें बिजली के बिलों का जमा ना करने पर लगने वाले मासिक ब्याज सौ प्रतिशत छूट पा सकते हैं। ये योजना घरेलू और व्यवसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं के​ लिए है।
राज्य में खासतौर पर मैदानी जनपदों में बिजली के बकाएदारों की बडी संख्या है और लगातार अभियान चलाने के बाद भी लोग बिजली का बिल देने में असमर्थ हो जाते हैं। इसलिए अब बिजली के बकाया बिलों को खत्म करने के लिए ऊर्जा निगम ने पूरे प्रदेश में स्कीम लांच कर दी है। इसके लिए 18 मई 2021 तक अपने बिलों का पूर्ण ​भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट सरचार्ज पर सौ प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।
हरिद्वार के अधिशासी अभियंता वीएस पंवार ने बताया कि ये स्कीम काफी समय बाद आई हैं और ऐसे बकाएदारों के लिए ये बडी राहत है जो अपना बिल देने में असमर्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका सभी उपभोक्ताओं को फायदा उठाना चाहिए। यही नहीं इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को बकाया बिलों को जमा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

नोट: व्हटसएप पर खबरें पाने या खबरें या विज्ञापन के लिए मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!