अतीक साबरी/विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
देहरादून में हरिद्वार निवासी बीफार्मा की छात्रा वंशिका बंंसल की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल भी बरामद की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी को पुलिस ने गुरुवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसका खुलासा शुक्रवार को किया गया।

—————————————
फेसबुक कमेंट को लेकर बिगडी बात
पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी से डी-फार्मा कर रही वंशिका बंसल की हत्या की गई थी। देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि कुछ दिन पहले फोटो पर कमेंट करने पर वंशिका और आदित्य के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद सीनियर्स के हस्तक्षेप के बाद आरेापी छात्र से पैर छूकर माफी मंगवाई गई थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए छात्र बदला लेने की सोच रहा था। हालांकि कुछ इस मामले को एक तरफा प्यार से भी जोड कर देख रहे हैं। पिछले कई दिनों से आदित्य तोमर वंशिका पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था और इसके बारे में वंशिका ने अपने साथी छात्रों और सीनियर को भी बताया था। यही नहीं घटना से कुछ वक्त पहले भी वंशिका ने अपने सीनियर के फोन करके आदित्य के इरादों के बारे में बताया था। वहीं परिवार ने कॉलेज प्रबंधन पर भी सवाल खडे किए हैं।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117