IMG 20220126 212252 1

टिकट कटने पर हरिद्वार के दावेदार समर्थकों ने हरीश रावत को घेरा, रावत बोले गलती हो गई, देखें वीडियो

करण खुराना।
सोनिया गांधी तक पैनल में नाम जाने के बावजूद टिकट ना मिलने पर हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर सुरक्षित सीट से दावेदार और कांग्रेस के ​यूथ अध्यक्ष रवि बहादुर के समर्थन में वाल्मिकी समाज के लोगों ने देहरादून में हरीश रावत को घेर लिया। हरीश रावत से दो टूक पूछा कि उनको टिकट क्यों नहीं दिया गया और अब वो समाज में किस मुंह से जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे। वहीं दूसरी ओर हरीश रावत दावेदार रवि बहादुर और समर्थकों के प्रदर्शन पर नाराज हो गए और कहा कि मैंने आखिरी तक आपके लिए लडाई लडी है लेकिन आप यहां सीमा लांघ रहे हैं।

जिससे अब मुझे लगता है कि मैंने गलत किया है। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब सूची में कोई परिवर्तन नहीं हो सकता है। वहीं हरीश रावत ने ये भी कहा कि मैं समाज का सम्मान करता हूं। यही नहीं उन्होंने रवि बहादुर को ये भी कह दिया कि अगर ये तुम्हारा आखिरी चुनाव है तो तुम इस तरह का व्यवहार करो। वहीं लोगों ने भी पूछा कि हमें टिकट क्यों नहीं दिया गया और हम समाज में किस मुंह से पार्टी के लिए वोट मांगगे। लोगों ने ये भी कह दिया कि अधिकार मांगना क्या ज्यादिती है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *