amid paper leak case in Uttarakhand new law against cheating read full detail

पुष्कर सिंह धामी ही होंगे अगले सीएम, बैठक में लगी मुहर, सौंपी जिम्मेदारी

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के अगले सीएम पुष्कर सिंह धामी ही होंगे। उनके नाम पर विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर ही मुहर लगा दी है। न में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया।

पुष्कर सिंह धामी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी और बाद में वो पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के खास बन गए। जब भगत सिंह कोश्यारी सीएम बने तो पुष्कर सिंह धामी भी मजबूत हुए और इसके बाद वो विधानसभा पहुंचे।
लगातार अपने कद को मजबूत करते हुए धामी की धमक दिल्ली से लेकर देहरादून तक हो गई। वहीं जब तीरथ सिंह रावत को सीएम पद से हटाया गया तो किसी को यकीन नहीं था कि पुष्कर सिंह धामी सीएम होंगे लेकिन हाईकमान ने उनके युवा चेहरे और प्रशासन को चलाने की समझ को देखते हुए धामी पर दांव खेला और कम ही समय में उन्होंने भाजपा की सत्ता वापसी करा दी। हालांकि वो अपनी सीट हार गए।

Read this also –

Click to Like on Facebook Page

Share News
error: Content is protected !!