Uttarakhand bus accident 32 killed from groom family

दुल्हे के भाई—बहन, भतीजे सहित 28 रिश्तेदारों की मौत, कई परिवार उजडे, चार बैंड वाले भी मरे, सूची जारी

विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार के लालढांग से पौडी गढवाल गई बारात की हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल है। अभी तक 24 शवों के निकाल लिया गया है। मृतकों में दुल्हे संदीप के बडे भाई कुलदीप, बहन सतेश्ववरी देवी जीजा संदीप असवाल, 11 साल का भतीजा सचिन पुत्र कुलदीप सहित मामा के परिवार सहित अन्य 28 रिश्तेदारों की मौत हुई है। इनमें चार बच्चे व छह महिलाएं भी शामिल हैं।

———————————
गाजीवाली का पूरा परिवार उजडा
संदीप के गाजीवाली में रहने वाले रिश्तेदार सतीश नाथ पुत्र चंद्रमोहन 35 और अनिल नाथ पुत्र चंद्रमोहन 29 और सतीश की पत्नी वर्षा और आठ साल का बेटा लक्ष की भी मौत हो गई। अनिल और चंद्रमोहन परिवार में दोनों ही थे और सतीष के एक ही बेटा था। जबकि ​अनिल नाथ के एक छोटा बच्चा है और पत्नी है। घर में मां—बाप हैं जो दोनों बीमार है अभी दोनों को हादसे की जानकारी नही दी गई है।

मरने वालों की सूची

——————————————
देहरादेन के पति—पत्नी और बेटी की मौत
वहीं हादसे में दूसरे रिश्तेदार गुलाब पुत्र कोमल चौहान, दीप पत्नी गुलाब और उनकी आठ साल की बेटी दिवयांशी की भी मोत हुई है। इसके अलावा रसूलपुर मीठीबेरी, प्यालढांग यमकेश्वर, द्वारीखल आदि क्षेत्र के रिश्तेदारों की भी मौत हुई है।

——————————
चार बैंड वालों की भी हुई मौत
बैंड वालों में इस्तियाक पुत्र मुस्ताक, अनीष पुत्र सुक्के निवासी मंडावली बिजनौर, इलियास पुत्र रहीसु निवासी नारायणपुर बिजनौर और विशाल पुत्र बाबू निवासी जालपुर बिजनौर यूपी शामिल हैं।

घायलों की सूची

——————————
बेहद गरीब परिवार से हैं सभी
वहीं दुल्हा संदीप नाथ फैजाबाद के होटल में काम करता है और पूरा परिवार बेहद गरीब है। जबकि भाई कुलदीप पेंट करने का काम करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरा परिवार बहुत गरीब है। हालांकि, सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। लेकिन स्थानीय लोग इसे नाकाफी बता रहे हैं। स्थानीय निवासी राजीव चौधरी ने कहा कि मुआवजा बहुत कम है। कम से कम पांच लाख रुपए मृतकों के परिवारों केा दिए जाने चाहिए। इसके साथ ही परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रशासन केा आगे आना चाहिए।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!