विकास कुमार/अतीक साबरी।
पौडी गढवाल के घने जंगलों के बीच बना भाजपा नेता के बेटे का वनंतरा रिजार्ट नेताओं और रसूखदार लोगों की ऐशगाह बन गया था। पूर्व कर्मचारियों और स्थानीय लोग जो दावे कर रहे हैं उसके मुताबिक रिजार्ट में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थी। इतना ही नहीं स्पेशल सर्विस देने के नाम पर स्टॉफ को परेशान किया जाता था। जिसकी भेंट उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी चढ गई। अब सवाल ये भी है कि आखिर रिजार्ट में वो कौन सा वीआईपी आना था जिसको स्पेशल सर्विस देने के लिए भाजपा नेता का बेटा पुलकित आर्य दबाव बना रहा था और जिसका पर्दाफाश करने की बात कहने पर अंकिता भंडारी की हत्या की गई। ये सवाल उत्तराखण्ड के सभी लोग पूछ रहे हैं हालांकि पुलिस इस मामले में अभी तक खामोश है और जांच करने की बात कह रही है।
कौन वीआईपी आने वाला था
वरिष्ठ अपराध संवाददाता कुणाल दरगन बताते हैं कि रिजार्ट में अवैध गतिविधियां चल रही थी। अंकिता भंडारी की चैट से भी ये बात पुष्ट होती है। ऐसे में पिछले एक माह में कौन कौन रिजार्ट में आए थे और वहां क्या हो रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए। साथ ही ये भी पता लगाना चाहिए कि वो कौन सा खास मेहमान था जिसको लेकिन अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। जब तक इन सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, जांच को अधूरा ही कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि रिजार्ट से पुलिस ने सबूत क्यों नहीं जुटाए और जुटाए हैं तो वो क्या हैं, इस बारे में भी पुलिस को बताना चाहिए। इसके अभाव में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे होते रहेंगे। सवाल ये भी है कि आखिर रिजार्ट पर किसके कहने पर अचानक से बुल्डोजर चलाया गया और क्या ये कसरत सबूतों को मिटाने की थी।
कांग्रेस और आप ने उठाए सवाल
वहीं वीआईपी मेहमान और भाजपा नेता के बेटे के रिजार्ट में चल रहे जिस्मफरोशी के खेल को लेकर कांग्रेस और आप आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है। आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने भी ये सवाल पूछा कि आखिर वो कौन सा खास मेहमान था जिसको बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उसका नाम सार्वजनिक होना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसके कहने पर आनन फानन में बुल्डोजर चलाया गया, ये जांच का विषय है। वहीं सरकार अपनी ओर से साफ कर चुकी है कि इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को कडी से कडी सजा मिलेगी।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करें