विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
बेरोजगारी से परेशान हरिद्वार के कनखल निवासी युवक विष्णु दत्त शर्मा पुत्र राम दत्त शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक बीफार्मा करे हुए थे और पिछले काफी दिनों से बेरोजगार होने के कारण डिप्रेशन में चला गया था। आज अचानक उसने घर में कमरा बंद कर फांसी लगा ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, बाद में पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। विष्णु दत्ता शर्मा की बहन मेला अस्पताल में बतौर नर्स के पद पर तैनात है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन परिजनों से जानकारी लेने पर पता चला कि युवक बेरोजगारी से परेशान था।
&&&&&&&&&&&&&&&
महिला की सडक हादसे में मौत
गुरुवार को हरिद्वार के शंकराचार्य फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में दिल्ली निवासी महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर घायल हो गया। घायल पति को उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि हादसा गुरुवार दोपहर शंकराचार्य फ्लाईओवर के पास हुआ जब बुलेट सवार दिल्ली निवासी पति—पत्नी शंकराचार्य फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी बुलेट का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर नीचे गिर गए। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने मोनिका कश्यप 35 वर्ष पत्नी श्रवण उर्फ सचिन कश्यप निवासी गली नंबर 16 खुशीराम कॉलोनी उत्तम नगर नई दिल्ली को कुचल दिया। जिसमें मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई। उधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117