20210428 014709

हरिद्वार: ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से पांच मरीजों को मौत, जाँच के आदेश


रुड़की के लिए डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के कारण पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हालांकि ऑक्सीजन सप्लाई क्यों और कैसे बाधित हुई इसकी जांच की जा रही है जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। ।वहीं सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर शंभू नाथ झा ने बताया की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 5 मरीजों की मौत हुई है।

हालांकि अभी ये साबित नहीं हो पाया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी या फिर कोई टेक्निकल फॉल्ट वजह थी। हालांकि इस मामले में स्वास्थ विभाग अपने स्तर से जांच कर रहा है। उन्होंने इस बार उन्होंने यह भी बताया कि ऑक्सीजन की कमी होने की कोई सूचना विनय विशाल अस्पताल द्वारा नहीं दी गई थी। वही 5 मरीजों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Share News