विकास कुमार।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के हजाराग्रांट और खाला टीरा गांव के बीच गन्ने के खेत में दो साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। हरिद्वार पुलिस ने बताया कि बच्ची का गला रेता गया है और हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस फिलहाल बच्ची के शव की शिनाख्त में जुटी है। बच्ची के साथ कोई गलत काम हुआ है या नहीं इसके लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस का मानना है कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया है जबकि वारदात को अंजाम कहीं ओर दिया गया है। फिलहाल पुलिस सिडकुल और आस’पास के क्षेत्र में लापता बच्चों की जानकारी जुटा रही है। वहीं आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल कर मुआयना किया।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें
Share News
