two students missing from haridwar

हरिद्वार के दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, जानकारी मिले तो इस नंबर पर दे सूचना

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के शिवडेल पब्लिक स्कूल में नौवी कक्षा में पढने वाले दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। दोनों की गुमशुदगी कनखल थाने में दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि दोनों की आखिरी लोकेशन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिली हैं जहां दोनों रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिख रहे हैं। उधर, दोनों के परिजनों ने छात्रों से घर वापसी की अपील की है।
कनखल थाना प्रभारी ओम कांत भूषण ने बताया कि ऋतिक चौहान पुत्र ललित कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी हरिद्वार और रणजीत सिंह शिष्य महंत बलवंत सिंह निवासी सुखदेव कुटी दादूबाग कनखल हरिद्वार स्कूल गए थे लेकिन स्कूल से वापस नहीं लौटे दोनों की काफी तलाश की गई लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद कनखल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। दोनों की आखिरी लोकेशन रेलवे स्टेशन के पास की मिली है। ​आस—पास के थानों से भी जानकारी जुटाई गई है। उन्होंने बताया कि अगर दोनों के बारे में किसी को कोई जानकारी है तो वो उनके नंबर 9411112829 पर बता सकता है।

Share News
error: Content is protected !!