अतीक साबरी
रुड़की कलियर रोड पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है वहीं शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मेहवड पुल के समीप कलियर रुड़की रोड पर दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। इसके साथ ही एक घायल हुआ है जिसका उपचार किया जा रहा है।।वहीं मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी बाकी को अस्प्ताल भेजा था।वहीं अस्प्ताल में चिकित्सक ने दो की मौत की पुष्टि की है।