कुणाल दरगन।
सोशल साइट्स पर बच्चों और किशोंरों से जुड़ी अश्वलील वीडियो डालने पर हरिद्वार के सिडकुल थाने में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इससे पहले ज्वाालपुर में भी दो मामले दर्ज किए गए थे। अब तक हरिद्वार में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े छह मामले सामने आ गए हैं। वहीं पुलिस गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद सक्रिय हो गई और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि इंस्टाग्राम यूजर ने छोटे बच्चों से जुड़ी एक अश्लील सामग्री अपनी आईडी से पोस्ट की थी। एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर इसी तरह एक किशोरी की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी पोस्ट की निगरानी करने वाली इंस्टाग्राम की टीम ने दोनों पोस्ट को चिह्नित कर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी। गृह मंत्रालय से एसटीएफ उत्तराखंड को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस प्रकार मामला हरिद्वार एसएसपी कार्यालय होते हुए सिडकुल थाने पहुंचा। एसओ सिडकुल लखपत बुटोला की तहरीर पर मंगलवार को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर लिए गए। कुछ दिन पहले शहर कोतवाली में भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी के तहत दो मुकदमें दर्ज किए गए थे। चार दिन पहले ज्वालापुर में भी दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। दोनों मुकदमों की जांच रानीपुर कोतवाल योगेश देव करेंगे।

अधर्म: इंस्टाग्राम पर किशोरी का अश्लील वीडियो डालने पर केस दर्ज, हरिद्वार का मामला
Share News