युवती की फेसबुक आईडी बनाकर भेजे अश्लील मैसेज, महिला सहित दो पर मुकदमा

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के शिवालिक नगर निवासी एक युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील संदेश भेजने का मामला सामने आया है। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी हरिद्वार के रहने वाले हो सकते हैं हालांकि उनके फेसबुक आईडी के जरिए उनको ट्रेस करने काम पुलिस कर रही है।
रानीपुर थाना पुलिस ने बताया कि तीस साल की युवती अपने पिता के साथ शनिवार को रानीपुर थाने पहुंची और उसने बताया कि उसकी फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उसे अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। इस मामले में अरविंद गुप्ता और लक्ष्मी नाम की महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी ये पता नहीं लग पाया है कि दोनों आरोपी कौन है और इनका क्या प्रोफाइल है। पुलिस ने फिलहाल आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी साधना त्यागी ने बताया कि युवती को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। इसमें दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीडिता के पिता खुद को डॉक्टर बता रहे है। सभी पहलुओं पर जांच हो रही है।

Share News