विकास कुमार।
एक कथित भाजपा नेता पर कनखल जगजीतपुर के एक व्यापारी को पीटने का आरोप लगा है। व्यापारी का कसूर इतना था कि उसने बकाया उधार मांग लिया था। वहीं व्यापारी की ओर से जगजीतपुर पुलिस केा तहरीर दी गई है जिसके बाद एक आरोपी केा पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
पीडित सोनू कुमार ने बताया कि उनकी जगजीतपुर में मां दुर्गा प्रोविजन स्टोर है। आयुष नाम का एक युवक अपने साथियों के साथ अक्सर आइस क्यूब और नमकीन आदि लेकर जाता था। जिसका उधार चला आ रहा था। आयुष भाजपा नेता बताया जा रहा है जो पूर्व मंत्री का करीबी है।
शुक्रवार को भी आयुष अपने दोस्तों के साथ आया और आइस क्यूब लेकर आया। कुछ देर बात वो आए और कहा कि तुम्हारी आइस क्यूब पिघल गई है इसके पैसे नहीं देंगे। इस पर सोनू ने कहा कि कोई बात नहीं लेकिन पिछला बकाया दे दो। जिस पर दोनों युवक गुस्सा हो गए और सोनू को बाहर लाकर पीटा। सोनू को फिलहाल कान में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें