विकास कुमार।
हरिद्वार हर की पौड़ी पर असामाजिक तत्वों द्वारा चोली के पीछे गाने पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दर्जनों युवा हर की पैड़ी के ठीक सामने स्थित मालवीय घाट पर आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही पुलिस का दावा है की डांस करने की घटना के बाद और आपत्तिजनक हरकतें कर रहे हैं युवाओं को वहां से खदेड़ दिया।
See video :
हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवाओं की पहचान की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही आप पिछले कुछ समय से बाहर से आने वाले कुछ यात्री हर की पैड़ी पर आपत्तिजनक हरकतें करते हुए पकड़े गए हैं। कुछ मदिरा का सेवन करते हुए नजर आते हैं तो कुछ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए पुलिस इनका चालान भी करती है। लेकिन इस तरह की घटनाएं सामने आने से लोगों की आस्था पर गहरा आघात पहुंच रहा है ।
तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया किस संबंध में पुलिस के आला आला अधिकारियों से बात कर ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। हर की पौड़ी और मां गंगा के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।