Three women died in accident in uttarakhand

उत्तराखण्ड: मिट्टी लेने गई तीन महिलाओं पर गिरा मलबा, मिट्टी दबकर तीन महिलाओं की मौत

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
रुद्रप्रयाग के चिरबटिया लुठियाग गांव में मिट्टी लेने गए महिलाएं हादसे का शिकार हो गई। महिलाओं पर मिट्टी की ढांग गिरने से तीन महिलाएं उसकी चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। बाद में दो अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी, जिसके बाद प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं के शवों को बाहर निकाला। महिलाओं की शिनाख्त आशा देवी (40) पत्नी दिनेश सिंह, माला देवी (52) पत्नी दर्शन सिंह और सोना देवी (48) पत्नी पूरण सिंह के तौर पर हुई है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!