अतीक साबरी।
गंगनहर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन राहजनो को गिरफ्तार लिया है। इनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए गए है। पिछले काफी समय से ये गिरोह इलाके में भौकाल मचाय हुए था। शनिवार को भी तीनो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस के जाल को पार नही कर पाए। और तीनों दबोचे गए।
दि0 23/08/18 को 3 अज्ञात मो0सा0 सवार अभि0 द्वारा गंगनहर थाना क्षेत्र मे अलग अलग जगहों पर लोगो के मोबाईल छीनकर ले जाने की घटनाओ को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मु0अ0स0 389/18, 390/18 व् 391/18 धारा 356/379 ipc
दर्ज किये गए थे। जिसमे गंगनहर पुलिस द्वारा आज अभि0सैफ पुत्र नौसाद नि0 लक्सर,नदीम पुत्र तहसीन नि0लंढौरा व् दानिश पुत्र असलम नि0 pthanpura नजीबाबाद हाल नि0 बरनाला पंजाब को गिर0 कर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त के चोरी शुदा 03 अदद मोबाइल बरामद कर जेल भेज गया।
टीम एसएसआई रणजीत सिंह तोमर, एस आई नवीन पुरोहित, एस आई विनय, कांस्टेबल लोकेश राणा आदि शामिल रहे।