IMG 20201217 WA0011

बच्चे सहित सड़क हादसे में तीन की मौत, पत्नी मायके गई तो पति ने लगा ली फांसी


कुणाल दरगना
हरिद्वार में दो अलग-अलग हादसों में बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कनखल में हुई जहां 13 साल के कुश की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। कुश अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाजार जा रहा था और जगजीतपुर के पास बैलेंस बिगड़ने से कुश नीचे गिर गया और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयाा। कुश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाा पुलिस के मुताबिक कनखल की हनुमंतपुरम कॉलोनी निवासी अमित कुमार के घर में कोई कार्यक्रम चल रहा था। शनिवार देर रात अमित का बेटा कुश अपने एक परिचित यशवंत के साथ सामान लेने बाइक पर जगजीतपुर आया था। वहीं बहादराबाद में रविवार सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार बदायूं के गांव घाघरा निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार हाल निवासी बेगमपुर जोकि चाट की ठेली लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। रविवार को वह बाइक पर बहादराबाद से बेगमपुर जाते समय रास्ते में 50 वर्षीय सीताराम बहादराबाद को अपनी बाइक पर बैठा लिया। जैसे ही बाइक कलियर मार्ग स्थित नई कालोनी के पास पहुँचे तो सामने जा रही कार को ओवरटेक करने पर सामने से आ रहा अज्ञात वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे की दोनों मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को निजी अस्पताल पहुँचाया।

——-
पत्नी नाराज होकर मायके गई तो पति ने फांसी लगाकर जान दी
पुलिस ने बताया कि अंकुर कुमार 26 पुत्र नरेश निवासी शामली उत्तर प्रदेश हरिद्वार में जमालपुर कला में किराए में रहते थे। और सिडकुल की कंपनी में काम करता था। 2 दिन पहले पत्नी के जाने के बाद उसने सुसाइड कर लिया।शनिवार की रात 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची। और गेट तोड़कर देखा कि अंकुर फांसी के फंदे से लटका हुआ। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है आत्महत्या की वजह पारिवारिक कारण बताई जा रही है। अंकुर की शादी दो साल पहले हुई थीा

Share News