rishikesh man drowned in ganga river

दो सगे भाइयों सहित तीन कारोबारी गंगा में डूबे, 2 की बॉडी बरामद तीसरे की तलाश जारी

K.D.

ऋषिकेश मुनी की रेती थाना क्षेत्र में तीन दवा कारोबारियों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो। गई इनमें से दो सगे भाई हैं जबकि तीसरा उन दोनों का जीजा बताया जा रहा है। मुनी की रेती थाना पुलिस ने बताया की पांच लोग मुजफ्फरनगर से ऋषिकेश घूमने आए थे। युसूफ जहीर बीच पर शनिवार शाम नहाने के दौरान उनमें से 3 लोग डूब गए।

पुलिस को करीब 7:00 बजे घटना की जानकारी लगी तुरंत रेस्क्यू अभियान के बाद 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए। जबकि तीसरे व्यक्ति का शव बरामद करने का प्रयास क्या जा रहा है। थाना प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि जल पुलिस,फ्लड कंपनी, एस डी आर एफ बुलाकर रेस्क्यू/सर्च अभियान चलाया गया। मौके पर कल शाम तक 02व्यक्तियों के शव नदी से बरामद किए जा चुके है।तीसरे डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

डूबने /मृतकों के नाम पते निम्न वत है-
(1) दीपक कुमार शर्मा पुत्र देवी दयाल शर्मा निवासी अंकित विहार, पछेंदा रोड,थाना नई मंडी,जिला मुजफ्फर नगर यू0पी0, उम्र 38वर्ष (मृतक का शव बरामद)
(2)राजीव कुमार शर्मा पुत्र देवी दयाल शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 32वर्ष (मृतक का शव बरामद)
(3)आदित्य देव पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी मकान नंबर 2047,संतोष विहार,थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फर नगर यू0पी0 उम्र 36 वर्ष।( उक्त डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है)
डूबे व्यक्ति की एस डी आर एफ,जल पुलिस ,फ्लड कंपनी द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ तलाश हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन/सर्च अभियान जारी है।

Share News