विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार की रानीपुर थाना क्षेत्र में कलियर शरीफ की एक दरगाह के सेवादार की गोली मारकर बाइक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि लूट सहारनपुर के एक पहलवान की हत्या के लिए की गई थी। लेकिन पुलिस की नाकेबंदी को बदमाश पार नहीं कर पाए और सहारनपुर के ननौता थाना क्षेत्र के लोकेश पहलवान की हत्या की साजिश धरी रह गई। three criminals arrested by haridwar police saharanpur
पहलवान से थी रंजिश
एसएसआई रानीपुर अनिरद्ध व्यास ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल कश्यप पुत्र किरणपाल निवासी तिलफरा ऐकबाद थाना ननौता जिला सहारनपुर की अपने गांव के राजपूत बिरादरी के पहलवान लोकेश से पुरानी रंजिश चल रही थी जिसे मारने के लिए राहुल ने तमंचा खरीदा था। इसके बाद राहुल ने अपने दो साथियों प्रयास मीणा पुत्र राजेश मीणा निवासी ग्राम पालमपुर थाना हिण्डोल जिला करोली राजस्थान उम्र 20 वर्ष और गोल्डी सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी मौहल्ला अफगान थाना ननौता जिला सहारनपुर के साथ पहलवान की हत्या की योजना बनाई और पहले इन्होंने हरिद्वार से कार लूटने का प्लान बनाया लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए। इसके बाद इन्होंने 20 अगस्त को सेवादार अताउर्र रहमान पुत्र मौ० आरिफ निवासी सलेमपुर को गोली मारकर लूटा। लेकिन पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की जिसके बाद बदमाश बाइक छोड सिडकुल क्षेत्र में भाग गए। बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। #Haridwarpolice #Lootcase #Criminals #Kaliyarshareef #Pirankaliyar
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें