Vikas Kumar
हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रमुख एक्ट्रेस जिन्होंने हाल ही में सुपरहिट रही फिल्म आरआरआर में मुख्य किरदार निभाया था, वो श्रेया सरन भटनागर का जन्म हरिद्वार 11 सितम्बर 1982 में हुआ था
2- श्रेया सरन भटनागर के पिता पुष्पेंद्र सरन भटनाकर भेल हरिद्वार इकाई में अफसर थे तो मां नीरजा सरन डीपीएस रानीपुर chemistry teacher in Delhi Public School, Ranipur थी।
3- श्रेया सरन की शुरुआती शिक्षा डीपीएस से ही हुई और वो हरिद्वार में काफी समय रही। इसके बाद उनहोंने दिल्ली से ग्रेजुएशन करके फिल्मी करियर अपनाया।
4- यहां उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। खासतौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मों में वो काफी सफल रही है।
5- अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में भी वो मुख्य किरदार में थी। जबकि आरआरआर में भी वो अजय देवगन के साथ नजर आई है।
6- इसके अलावा दर्जनों फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिका निभाई है।
7- हाल ही में उन्होंने अपने विदेशी मित्र से शादी की जिसके बाद उन्हें एक बच्चा भी है। फिलहाल वो मुंबई में रहती है और आने वाले कई फिल्मों में नजर आएंगी।
Average Rating