madan Kaushik did not become minister who will lead haridwar

मदन कौशिक को सीएम बनाने को लेकर इस भाजपा नेता ने त्यागा अन्न, शुरु किया तप

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
पांचवी बार धमाकेदार जीत दर्ज करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को उत्तराखण्ड का सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार के बडे दलित नेता ने अन्न त्याग दिया है। उन्होंने सीएम की घोषणा होने तक भोजन ना लेने का प्रण लिया है और अपना तप शुरु कर दिया है।


कांग्रेस में ज्वालापुर विधानसभा से टिकट ना मिलने के बाद भाजपा में शामिल हुए दलित नेता विशाल राठौर का मदन कौशिक की जीत में अहम योगदान हैं। विशाल राठौर अब मदन कौशिक को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने तप शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा होने तक वो भोजन नहीं लेंगे और विशेष पूजा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वो सिर्फ फल लेंगे और किसी भी प्रकार का अन्न नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक की कडी मेहनत और केंद्र सरकार की योजनाओं का ही नतीजा है कि राज्य में भाजपा दोबारा सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक एक सुलझे हुए और अनुभवी नेता है इसलिए उन्हें सीएम बनाया जाना चाहिए।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!