theft from congress woman house

पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेसी नेत्री के घर लाखों की चोरी, हाथी ने गार्ड को कुचला

adv.

विकास कुमार।
ज्वालापुर में रिटायर्ड मास्टर के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब सराय में चोरी की घटना पेश आई है। यहां जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही है महिला प्रत्याशी के घर से चोरों ने ताला तोडकर करीब डेढ लाख रुपए की नगदी और चांदी के जेवरात और एलसीडी पर हाथ साफ कर दिया। महिला सुमैरा गांधी लक्सर के सुल्तानपुर से ग्राम प्रधान पद के लिए तैयारी कर रही है और जल्द ही होने वाले पंचायत चुनाव में उन्हें चुनाव लडना था। वहीं उनके पति जावेद साबरी ने बताया कि वो दो दिन के लिए देहरादून गए थे जबकि उनकी बीवी मायके गई हुई थी। घर में ताला तोडकर चोरों ने करीब डेढ लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जबकि चांदी के जेवरात भी ले गए। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं लगातार हो रही चोरियों ने ज्वालापुर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
::::::::::::::
वनकर्मी को हाथी ने कुचला
राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरीवांडा रेंज में पेट्रोलिंग कर रहे फोरेस्ट गार्ड पर हाथी ने हमला कर दिया और गंभीर घायल गार्ड की मौत हो गई। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि गौरव कुमार दूसरे सदस्यों के साथ गश्त पर थे जब हाथी ने हमला किया। गौरव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।

नोट: व्हटसएप पर खबरें पाने के लिए मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!