कलियर में गंदगी का अंबार स्थानीय लोगो को साथ जायरीनों के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़
अतीक साबरी
कलियर में चारो और कूड़े कर्कट का अंबार लगा है, चुनाव पश्चात भी नगर पंचायत इस और ध्यान नही दे रही है, जबकि स्थानीय जनता बराबर इसकी शिकायत करता चला आ रहा है।
कलियर नगर पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नही दीया जा रहा है, जिस कारण कई बस्तियों में गंदे कचरे के ढेर लगे है, स्थानीय जनता लगातार साफ सफाई, के मुद्दे पर नगर पंचायत को आगा करती रहती है, लेकिन इस और ध्यान नही दिया जा रहा है। कलियर की अब्दाल साहब बस्ती इस समय कूड़े कर्कट से पटी पढ़ी है, जिसका यहां की जनता व जायरीनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दरगाह के चारो तरफ भी समुचित ढंग से सफाई नही की जा रही है जिस कारण यहां पर दुर्गंध फैल रही है जो राहगीरों को तो परेशान करती है बाहर से आने वाले जायरीन व स्थानीय जनता के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुचाती है, ठोस योजना के अभाव में नगर पंचायत क्षेत्र में कीटाणु नाशको का भी प्रयोग नही किया जा रहा है। दरगाह साबिर पाक से लेकर कील किली शाह, इमाम साहब, पीर गैब अली शाह, अब्दाल साहब की दरगाह आदि स्थानों पर चारो और गंदगी फैली है। हालात ऐसे है कलियर से गंदगी का चोली दामन का साथ बना हुआ है। नगर पंचायत पहले तो विधानसभा चुनाव का रोना रोती रही लेकिन चुनाव बाद भी इस समस्या को गम्भीर रूप से नही ले रही है, ताजू, वसीम, मूलक, जावेद, गुलफाम आदि का कहना है कि इस बारे में नगर पंचायत के अधिकारियों को काई बार अवगत कराया गया लेकिन समस्या का आज तक हल नही हो पाया है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश रावत का कहना है कि जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।