*क्षेत्राधिकारी ने किया बुग्गावाला थाने का निरक्षण*

क्षेत्राधिकारी ने किया बुग्गावाला थाने का निरक्षण

अतीक साबरी।
पिरान कालियर :बुधवार को बुग्गावाला थाने का क्षेत्राधिकारी राकेश रावत ने अर्धवार्षिक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने थाने के एक-एक अभिलेख को जांचा। शस्त्रागार में रखे शस्त्रों को चेक किया। सिपाहियों को उन्हें खोलने की जानकारी दी। शस्त्रों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद वह रसोई घर में पहुंचे और भोजन की गुणवत्ता जांची। बैरक व परिसर की साफ सफाई भी देखी। बीट वार अपराध, निरोधात्मक कार्रवाई, गिरफ्तारी और विवेचना की स्थिति की समीक्षा की। सीओ राकेश रावत ने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने व अपराध को रोकने के लिए पुलिस गस्त पर जोर देने के निर्देश थानां प्रभारी प्रशांत बहुगुणा को दिए,इस मौके पर थानां बुग्गावाला प्रभारी निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा, एसआइ मनोज नोटियाल, कुलेन्द्र, आदि मौजूद रहे।

Share News
error: Content is protected !!