युवक की हत्या का खुलासा, चौकीदार ने मारी थी युवक को गोली।

अतीक साबरी:
हरिद्वार: लक्सर में युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दीया है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवक और उसका साथी चोरी के इरादे से शुगर मिल में घुसे थे और चौकीदार की नजर उन दोनों पर पड़ गई। फरार होने के दौरान चौकीदार ने उन पर फायरिंग कर दी थी गोली लगने से युवक की मौत हुई थी। पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर दोनाली बंदूक भी बरामद कर ली।
पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लक्सर से केहड़ा गांव जाने वाले मार्ग पर एक युवक का शव शनिवार को मिला था। युवक की पहचान आनंद निवासी लक्सर के रूप में हुई थी। परिजनों का कहना था कि आनंद को उसके दोस्त संजय के साथ आखरी बार देखा गया था। पुलिस ने संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने हर एंगल से मामले की छानबीन करते हुए संजय से पूछताछ की। उसने बताया कि आनंद के साथ वह शुगर मिल में चोरी करने गया था। जहां चौकीदार ने उन्हें देख लिया था और वह फरार होने लगे। चौकीदार ने उन पर फायर कर दिया। जिससे आनंद को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल होने पर वह पुलिया के पास गिर पड़ा और चलने फिरने में असमर्थ होने पर वह आनंद को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चौकीदार मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी बंदूक भी बरामद कर ली। 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश करने पर एसएसपी ने लक्सर कोतवाली यशपाल सिंह बिष्ट और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

Share News
error: Content is protected !!