IMG 20220430 WA0032

पंजाब से आए अम्बेडकर समाज के प्रधान रोहित लोगी ने रोजेदारों के लिए किया लंगर वितरण….

अतीक साबरी:
अमृतसर पंजाब से आए अम्बेडकर समाज के प्रधान ने कलियर में शाह यावर अली एजाज साबरी के नेतृत्व में शनिवार को दरगाह में चादर फूल पेश कर दरगाह में आए रोजेदारों के लिए लंगर वितरण किया है, साथ ही शज्जादा परिवार के शाह यावर अली एजाज साबरी ने अमृतसर पंजाब से आए सभी जायरीनों का खेरमखदम करते हुए उनका सुवागत किया है।
शाह यावर अली एजाज साबरी ने बताया कि अमृतसर से अम्बेडकर समाज के प्रधान रोहित लोगी के नेतृत्व में एक जायरीनों के जत्थे ने कलियर में आकर दरगाह में आए जायरीनों व रोजेदारों के लिए लंगर वितरण किया साथ ही जायरीनों के जत्थे ने शाह यावर अली एजाज साबरी के नेतृत्व में दरगाह साबिर पाक में फूल चादर पेश कर देश व मुल्क की अमन शांति की दुआ मांगी है, शाह यावर अली एजाज साबरी ने बताया कि अमृतसर पंजाब से आए जायरीनों का जत्था व अम्बेडकर समाज के प्रधान रोहित लोगी कलियर दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था रखते है, और हर वर्ष यह यहां पर आकर साबिर पाक के मेहमानों के लिए लंगर वितरण का कार्यक्रम करते है, उन्होंने दरगाह साबिर पाक में फूल चादर चढ़ाकर देश की अमन शांति की दुआ मांगी है। इस मौके पर गुलाम फरीद उर्फ दामन अली, नोमी मिया उर्फ प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *