न्यूज-129 की खबर का असर, वक्फ बोर्ड सीईओ ने दरगाह का निरक्षण कर जांची व्यवस्थाए

अतीक साबरी।
पिरान कलियर:
उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड सीईओ डॉक्टर अहमद इकबाल ने न्यूज 129 की खबर देखते हुए दरग़ाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायज़ा लिया, इस दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दरग़ाह प्रबधक को दिए, साथ हु दरगाह में खड़े होने वाले फर्जी खादिमो पर कार्रवाई करने व दरगाह में चढ़ावे के ठेके को जरूरी न होने पर उसे भी बन्द करने के निर्देश दिए है।
शनिवार को पिरान कलियर पहुँचे वक़्फ़ बोर्ड सीईओ डॉक्टर अहमद इकबाल ने दरग़ाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया, और दरग़ाह प्रबधक को सभी व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए, वक़्फ़ बोर्ड सीईओ डॉक्टर अहमद इकबाल ने बताया कि निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और ई-डेंडरिंग वाले ठेकों जल्द से जल्द कराने व रमजान की तैयारियों के लिए भी कहा गया है।साथ दरग़ाह क्षेत्र में रुके विकास कार्यो को पूरा किया जायेगा, उन्होंने कहा को फर्जी खादिमों की भी काफी शिकायत आ रही है उन पर भी करवाई करने के निर्देश दरग़ाह प्रबधक दिए गए हैं साथ ही दरगाह में चढ़ावे के ठेके की भी काफी शिकायतों को देखते हुए ठेके को जरूरी नही होने पर उनको भी बन्द करने को कहा गया है।

Share News
error: Content is protected !!