चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद में टेंपों ट्रेवलर पर मलबा गिरने के बाद टेंपो ट्रेवलर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें 12 लोगों के मारे जाने की खबर। उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन के मुताबिक अब तक नौ शवों को निकाला जा चुका है। जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भटवाडी के पास हुआ जब टेंपों ट्रेवलर गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही थी। घटना के बाद आला अधिकारी और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू आॅपरेशन में लगी हुई थी।
उत्तरकाशी प्रशासन के मुताबिक मरने वालों में अधिकतर स्थानीय लोग हैं। टेंपों में कुछ 15 लोग सवार होना बताए जा रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक नौ लोगों के शवों को निकाला जा चुका है और बाकी का रेस्कयू चल रहा है। हादसा ट्रेवलर पर मलबा गिरने से हुआ है।
Share News