रतनमणी डोभाल।
तीर्थ पुरोहित समाज का हर की पैड़ी पर अनादिकाल से बहने वाली जलधारा को गंगा की अविरल धारा घोषित कराने की मांग को लेकर हर की पैडी पर धरना, क्रमिक अनशन आंदोलन 40वां दिन से जारी हैं। युवा तीर्थ पुरोहित शहरी विकास मंऋी मदन कौशिक के खिलाफ अब मुखर होकर हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी निशाना साधा है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पं सौरभ सिखौला कहना है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र दिया था परंतु उन्होंने कोई उतर नहीं दिया। जिससे पता चलता है कि उनकी गंगा में नहींं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी निशाने पर लिया और कहां कि गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने का ही प्रकोप है कि हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ सीबीआई को मुकदमा दर्ज कर भ्रष्टाचार की जांच करने का आदेश दिया है। गंगा जी का ही प्रकोप था जो तत्कालीन मुख्यमंंत्री हरीश रावत दो जगह से विधानसभा चुनाव लडे और दोनों स्थानों से चुनाव हारे। उन्होंने कहा कि 2022 में त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा मदन कौशिक भी वही हाल होगा जो हरीश रावत का हुआ था। उन्हें गंगा के प्रकोप से बचना है तो स्कैप चैनल के शासनादेश को निरस्त कर गंगा नदी की अविरल धारा घोषित करना होगा।
आंदोलित तीर्थ् पुरोहित समाज के लोग गंगा सभा के पदाधिकारियों को भी आडे हाथ ले रहे हैं। उन्होंने पूछा है कि जो पदाधिकारी अधिकारियों कि बैठकों में भाग लेघते है उन बैठकों में गंगा के घाटों को बेचने का निर्णय हो रहा है। समाज को अंधेरे में रखकर तीन साल के लिए गंगा घाटों का आवंटन की का निर्णय लिया
जा रहा है और गंगा सभा के पदाधिकारी खामोश हैं।
———————
तीर्थ् पुरोहितों का धरना क्रमिक अनशन जारी
स्कैप चैनल का शासनादेश वापस लेने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन 40वां दिन भी जारी रहा। सौरभ सिखौला ने काला शासनादेश वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा 104 वर्ष पूर्व तीर्थ पुरोहितों ने अंग्रेजों को झुकाया था, लेकिन अब उसी गंगा का अमानिम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री सीधे तौर पर इसके लिए जिममेदार हैं। आज धरने पर बैठने वालों में उमाशंकर वशिष्ठ, सौरभ गौतम, अनिल कौशिक,सिद्धार्थ त्रिपाठी,सुनील चाकलान, सौरभ सिखौला, प्रदीप निगारे,पुंरूषोत्तम पचभैया, राकेश चाकलान, भ्रवेश सिखौला,अभिषेक पुरोहित,आदित्य वशिष्ठ, अनमोल कौशिक,सुशील चाकलान, पवन पचभैया, हिमांशु, बादल, मनीष आदि ने भाग लिया।