केडी।
टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज के साथ ही कुंभनगरी के बुकियों ने भी अपनी बिसात बिछा ली है। कनखल, ज्वालापुर, हरिद्वार, शिवालिक नगर क्षेत्र के कई प्रमुख बुकी टी-20 को कैश करने में जुट गए है, हालांकि अभी प्रमुख टीमों के बीच 20 अक्टूबर से ही शुरू होंगे। हरिद्वार शहर से करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है लेकिन पुलिस महकमे को मलाईदार धंधे की धरपकड़ को लेकर कोई दिलचस्पी ही नहीं है। क्रिकेट मैच पर ऑन लाइन सट्टे का कारोबार किसी से छिपा नहीं है।
आईपीएल, टी-20 के अलावा आए दिन होने वाली किसी भी सीरीज में जमकर सट्टेबाजी होती है। हरिद्वार शहर में भी बुकियों की लंबी चौड़ी फौज है, जो रातो रात करोड़ों का सट्टा लगवाते है। विशेषकर कनखल, ज्वालापुर एवं मध्य हरिद्वार में बुकियों की लंबी फेहरिस्त है, जिनके संपर्क सीधे दिल्ली फरीदाबाद में बैठे बुकियों से है। हैरानी की बात यह है कि करोड़ों का लेन देन भी चंद घंटों में होता है, इसके लिए भी बकायदा पूरा नेटवर्क बनाया गया है।
टी-20 की शुरुआत ही हुई लेकिन बुकी पूरी तरह से सक्रिय हो गए है। कई सफेदपोश भी इस धंधे से जुड़े है, जो बुकी को फाईनेंस भी करते है। बुकियों को लेकर भी जल्द नई जानकारी दी जाएगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हरिद्वार के सटोरिये तैयार, करोड़ों का खेल, सिस्टम फेल
Share News