Suicide in Dehradun
रतनमणी डोभाल। Suicide in Dehradun
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक बहुत ही हृदय विदारक घटना सामने आ रही है, जहां बंद कमरे से पति—पत्नी का शव बरामद किया गया है। दोनों का शव तीन दिन से कमरे में बंद था, जिनके बीच में उनका चार दिन का नवजात बच्चा भूखा प्यासा बिलबिला रहा था। पुलिस ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि पति—पत्नी ने आत्महत्या की है। पति पर पांच लाख रुपए का कर्ज था जिसे वो चुका नहीं पा रहा था। Suicide in Dehradun
सहारनपुर का रहने वाला है कपल
मामला देहरादून के क्लेमंनटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड का है। जहां एक किराए के कमरे में पिछले चार माह से काशिफ पुत्र मोहतशिम निवासी चहलोली, नागल, सहारनपुर अपनी दूसरी पत्नी अनम के साथ रह रहा था। काशिफ देहरादून में जेसीबी ड्राइवर के तौर पर काम करता था। कासिम की पहली पत्नी नुसरत उसे दो—तीन दिनों से फोन कर रही थी, लेकिन उसे फोन नहीं उठाया।
इसके बाद नुसरत सीधे देहरादून पहुंची और कमरा बंद मिला। जिसके बाद उसने अपने ससुराल वालों को सूचना दी। पुलिस आई तो पुलिस ने कमरे की जाली तोडी और अंदर घुसे। कमरे के फर्श पर काशिफ और अनम के शव पडे हुए थे। दोनों के शव फूल चुके थे और खून बह रहा था। चूंकि शरीर पर चोट के निशान नही थे। इसलिए प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है।
दोनों शवों के बीच में था बच्चा
वहीं पुलिस को दोनों शवों के बीच में चार—पांच दिन का नवजात बच्चा मिला। जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चा अब खतरे से बाहर है। बच्चा तीन दिनों से ही भूखा प्यासा था। वहीं पहली पत्नी ने बताया कि कासिफ पर कर्ज था और वो दस जून को गांव आने वाला था। पांच लाख रुपए उसने लिए थे। हालांकि वो पहले भी दो बार समय ले चुका था। कासिफ ने एक साल पहले ही दूसरी शादी की थी। जबकि पहली बीवी से उसको एक पांच साल का बच्चा भी है।

- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण

- Rajaji Tiger Reserve तेज स्पीड ट्रेन ने हाथी के बच्चे को रौंदा, हाथियों ने ट्रेन रोकी, ट्रेन के पायलट पर मुकदमा दर्ज

- Haridwar Road Accident शमसान घाट से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

- हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात, रिटायर्ड वायुसैनिक की गोली मारकर हत्या, शादी में जा रहे थे पिता पुत्र, जिसे लिफ्ट दी उसने ही मारी गोली

- Uttarakhand Viral News चमोली में नवजात बच्चे का सिर मिला, धड़ गायब, पुलिस ने जांच शुरु की





