अतीक साबरी।
सड़क हादसे में घायल युवक को सीपीयू पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार सवार युवक के सर पर काफी चोट लग गई थी, जिससे युवक जख्मी हो गए था, और कार में पडे़ होने के बाद भी कोई मदद के लिए नहीं आया था। सूचना पर पहुंची सीपीयू दरोगा नीरज मेहरा, कांस्टेबल संजय उनियाल ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
सीपीयू दारोगा नीरज मेहरा, कांस्टेबल संजय उनियाल वाहन से गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान उन्होंने देखा कि ऋषिकुल हाइवे पर एक कार सवार युवक ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी जिससे युवक की कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और युवक के सर में चोट लगने से युवक भी घायल हो गया, हादसे के बाद युवक घायल अवस्था मे कार में ही पढा था, और लोगों का हुजूम महज मूकदर्शक बने थे। गश्त कर रही सीपीयू दरोगा नीरज मेहरा व उनकी टीम की जैसी ही नजर भीड़ पर पड़ी तो उन्होंने घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक ने अपना नाम जतिन 18 वर्ष पुत्र संजीव निवासी कनखल हरिद्वार बताया, सीपीयू दरोगा नीरज मेहरा ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। साथ ही उक्त घटना के बारे में सम्बंधित थाने को सूचना दे दी गई है।

*ट्रक और कार की जोरदार भिंड़त,, कार सवार गम्भीर घायल*
Share News