अतीक साबरी:
एक विधवा स घर मे घुसकर देवर और उसके रिश्तेदार ने छेड़छाड़ कर दी, जब विधवा ने इसकी शिकायत परिवार के अन्य लोगो व्यक्तियों से की तो उल्टा उसकी पिटाई कर दी।
कलियर थानां क्षेत्र के मुक़र्रबपुर गाँव निवासी एक महिला के पति की शादी के बाद मौत हो गई थी, महिला के तीन बच्चे है, महिला का आरोप है कि शुक्रवार को वह अपने कमरे में बैठी थी इसी दौरान उसका दस्वर हसीन, और हसीन का बहनोई जावेद निवासी घोड़ेवाला थानां बहादराबाद वहां आए, आरोप है कि इन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी और उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। शोर मचाने पर महिला का दूसरा देवर रईस, सास रुकसाना, नन्द आसमा, भी मौके पर आ गई। पीड़िता ने इन्हें देवर और रिश्तेदार की करतूत बताई आरोप है कि इस बात से नाराज होकर सभी स्वजनों ने पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी, जिसमे वह घायल हो गई, पीड़िता ने इसे लेकर कलियर थानां पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने मामले में देवर हसीन पुत्र सलीम, उसके रिश्तेदार जावेद निवासी घोड़ेवाला बहादराबाद, पर छेड़छाड़ तथा देवर रईस पुत्र सलीम, सास रुकसाना पत्नी सलीम,निवासीगण मुक़र्रबपुर, नन्द आसमा पत्नी जावेद निवासी घोड़ेवाला बहादराबाद पर गाली गलौच, मारपीट सहित जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कलंक, विधवा भाभी से देवर और उसके रिश्तेदार ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
Share News