केडी/विकास कुमार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में रहते हुए शराब और पैसे की डिमांड करने वाले दारोगा अशोक रावत को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पथरी थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा सिद्धार्थ कुमार को आरोपियों पर कार्रवाई ना करने के मामले में पैसे लेने के चक्कर में सस्पेंड होना पडा।
गौरतलब है कि दारोगा का पैसे मांगने का आडियो वायरल हुआ था जिसे हमने प्रमुखता से सबसे पहले चलाया था। वही इस मामले में दारोगा अशोक रावत पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी। एसएसपी डा. योगेंद्र रावत ने अशोक रावत को जो सप्तऋषि चौकी में तैनात थे को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं दूसरी ओर पथरी थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा सिद्धार्थ को पैसे लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
खबरों को व्ह्टसएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117
Share News