विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद में स्पा सेंटरों पर ताबडतोड छापामारी करते हुए पुलिस ने 15 स्पा सेंटरों को नियमों के विपरीत काम करने पर कार्रवाई की है। वहीं दो स्पा सेंटरों पर काम करने वाली दस लडकियों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वहीं अन्य स्पा सेंटरों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। spa center raid in Uttarakhand 10 girls rescued human trafficking
गौरतलब है कि स्पा सेंटरों पर देह व्यापार कराए जाने की सूचना पर नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में कार्रवाई की, जिसमें विभिन्न शहरों की रहने वाली दस लडकियों को आजाद कराया गया है। जिन स्पा सेंटरों से लडकियों को आजाद कराया गया उनमें सैवन हैवन तथा हिमालय स्पा सेंटर शामिल हैं।

नैनीताल पुलिस ने इन लडकियों से पूछताछ की और सभी ने अपनी सुरक्षा को लेकर शंका जाहिर की जिसके बाद इन लडकियों को पुनर्वास हेतु “वन स्टॉप सेंटर” ब्लॉक हल्द्वानी में भेजा गया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भटट ने बताया कि स्पा सेंटरों पर लगातार नजर बनाए रखी जा रही है। अनैतिक कार्य होने पर कडी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है उधम सिंह नगर और आसपास के इलाकों में स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट चलाने जा रहे हैं। उधम सिंह नगर में अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा सेक्स रैकेट पकडे हैं जिनमें पचास से अधिक लडकियों को गिरफ्तार या आजाद कराया गया है।
Read This Also : Sex Racket in Spa Center: तीन लडकियों सहित पांच गिरफ्तार, दो फरार, Kanpur Sex Racket
Read This Also : उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्टेज बार बालाओं का अश्लील डांस, देखें वीडियो