Spa Center in Haridwar हरिद्वार स्पा सेंटरों पर छापों से भगदड़, भागते हुए नाले में गिरा युवक, क्या—क्या मिला, देखें वीडियो

Spa Center in Haridwar हरिद्वार स्पा सेंटरों पर छापों से भगदड़, भागते हुए नाले में गिरा युवक, क्या—क्या मिला, देखें वीडियो

शेयर करें !

Spa Center in Haridwar एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार शहर के स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। मसाज कराने आए ग्राहकों में भगदड़ मच गई। वहीं बताया जा रहा है कि रानीपुर क्षेत्र में भाग रहा युवक नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों ने युवक को निकाला। चर्चा है कि युवक पुलिस के औचक छापे के चलते भागते हुए नाले में गिर गया। हालांकि पुलस ने इस तरह की सूचना से इनकार किया है। वहीं सिडकुल, श्यामपुर, बहादराबाद और रानीपुर के स्पा सेंटरों पर छापेमारी में क्या क्या मिला, नीचे पूरी खबर है।

थाना रानीपुर
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर स्थित दो स्पॉ सेन्टरो में जाकर रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरो की सघन चैकिंग की गयी, जिसमें गंगानगरी स्थित होटल ओरियंट में चैकिंग के दौरान बिना सत्यापन के होटल में स्पा के लिये कर्मचारियो को रखा जाना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा होटल के स्वामी/प्रबन्धक जुगनू सागर पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह नि0 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000 रू0 का नगद चालान किया गया।

Spa Center in Haridwar

थाना सिडकुल-थाना सिड़कुल पुलिस ने आज दिनांक 02.03.25 को पेंटागन माल में महिला संचालित 03 स्पा सेंटर की चैकिंग की गई तो Good and happy spa centre खुला हुआ पाया गया जिसकी चेकिंग की गई जिसका लाइसेंस होना पाया गया, दौराने चेकिंग कोई अनियमियता नहीं पाई गई। स्पा सेंटर के रिकार्ड्स और लाइसेंस चेक किया गए जो की सही पाए गए व स्पा सेंटर वालों को हिदायत दी गई शेष 02 स्पा सेंटर कुछ दिनों से बंद होने पाए गए।

Spa Center in Haridwar हरिद्वार स्पा सेंटरों पर छापों से भगदड़, भागते हुए नाले में गिरा युवक, क्या—क्या मिला, देखें वीडियो
Spa Center in Haridwar हरिद्वार स्पा सेंटरों पर छापों से भगदड़, भागते हुए नाले में गिरा युवक, क्या—क्या मिला, देखें वीडियो

थाना बहादराबाद-थाना बहादराबाद पुलिस ने आज थाना बहादराबाद क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में जाकर चेकिंग की गई और संबंधित दस्तावेज चेक किए गए। अनियमितता पाए जाने पर दो स्पा सेंटरों को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई तक सीज किया गए व एक स्पा का 81 पुलिस अधिनियम में चलान किया गया। सभी संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई की नियमों को विरुद्ध स्पा चलाने पर संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

थाना श्यामपुर-थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों को चैक किया गया तो किसी प्रकार की अनियमितता परिलक्षित नही हुई। संबंधित स्टाफ को पारदर्शिता बरतने तथा रिकार्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *