Soniya anand rawat target this senior leader in uttarakhand

हार के बाद हरक की करीबी नेत्री ने कांग्रेस के इस बड़े नेता पर लगाए ‘लूट’ के आरोप

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
उत्तराखण्ड में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गए हैं। सबसे पहला धमाका कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की करीबी नेत्री सोनिया आनंद रावत की ओर से आया। उन्होंने उत्तराखण्ड में कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उत्तराखण्ड को ‘लूट’ कर कांग्रेस का बेडागर्क करने जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर अपनी पीडा लिखी और ये भी आरोप लगाया कि देवेंद्र ने उनसे झूठे वायदे किए थे। सोनिया आनंद से गाना भी बनवाया लेकिन उसे रिलीज नहीं होने दिया। वहीं इस पोस्ट के बाद ​अब कांग्रेस में देवेंद्र यादव पर सवाल उठाने वालों की कतार लग गई है। कई लोग हार के लिए देवेंद्र यादव को कठघरे में खडा कर रहे हैं।

क्या लिखा सोनिया आनंद रावत ने पढिए

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!