son beaten up his father to death in uttarakhand

उत्तराखण्ड: पुत्र ने की पिता की हत्या, महिला नर्स की हादसे में मौत, युवक गंगा में डूबा

विकास कुमार/ऋषभ चौहान/ फरमान खान।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की पीट—पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के बाद पुत्र लक्ष्मण सिंह ने अपने पिता धरम सिंह को पीटना शुरु किया और इतना पीटा की उनकी मौत हो गई। बाद में परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। son beaten up his father to death in uttarakhand

—————————————
हरिद्वार में महिला नर्स की ट्रेन से कटकर मौत
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के लक्सर रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन पार करते हुए महिला नर्स गीता रानी साहू ट्रेन की चपेट में आ गई। गीता रेलवे अस्पताल लक्सर में तैनात थी। बताया जा रहा है कि महिला नर्स का रेलवे लाइन पार करते हुए पैर फंस गया जिससे वो खुद को संभाल नहीं पाई और ट्रेन की चपेट में आ गई।

—————————
युवक गंगा में डूबा
कलियर में जियारत करने रामपुर यूपी से आया 18 वर्षीय युवक तेज बहाव में बह गया। युवक की शिनावत सेवी निवासी राजद्वारा, रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक का नहाते हुए पैर फिसल गया जिससे उसकी मौत हो गई।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!