मदन का आदमी हूँ, भाजपा नेता ने लेखपाल को कहा नौकर हो नौकर बनकर रहो, देखें वीडियो

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:- बुधवार को धनोरी रोड से अतिक्रमण हटा रही प्रशासन की टीम के साथ कलियर विधान सभा मंडल अध्य्क्ष बताने वाला छूट भैया नेता टीम से उलझ पड़ा, और अतिक्रमण हटा रहे रुड़की तहसीलदार चंद्र शेखर, लेखपाल अनुज यादव के साथ नोकझोंक करने लगा साथ ही लेखपाल अनुज यादव को ट्रांसफर करने की धमकी देने लगा,मोके पर पहुंची पुलिस ने नेता को शांत कर वहां से हटाया, लेखपाल अनुज यादव ने बताया एक भाजपा कलियर मंडल अध्य्क्ष बता रहा युवक आया जो अपने आपको मदन कौशिक का आदमी बता रहा है और अतिक्रमण हटा रही टीम को रोक रहा है, साथ ट्रांसफर कराने की धमकी दे रहा है, हलाकि मंगलवार को भी भीम आर्मी कार्यकर्ता टीम से उलझे थे उनके खिलाफ भी मुकदमा हो गया है, अब देखने बात है की क्या इन नेता परभी कार्रवाई होती है या नहीं!

Share News
error: Content is protected !!