चंद्रशेखर जोशी।
कनखल के संदेश नगर से एक छह माह का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्चे के पिता हीरो कंपनी में काम करते है। घटना रविवार शाम की है जब बच्चे की मांग संगीता बलूनी पत्नी दीपक बलूनी घर से दूध लेने गए थे। जब महिला घर लौटी तो बच्चा घर पर नहीं था।
आस पास तलाश किया तो उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कनखल थाना हरिओम चौहान ने बताया कि बच्चे चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बच्चे की तलाश भी की जा रही है।
————————————
इन नंबरों पर दें सूचना
कनखल थाना प्रभारी 9411112829 या फिर कनखल थाने 01334—246080 पर बच्चे के बारे में कोई भी सूचना दी जा सकती है।
Share News