कहासुनी : साहब को कुर्सी मिलते ही चहेते भी झोला उठाकर चले पहाड़

कुणाल दरगन।

सूबे में पलायन की हकीकत से आप सभी रूबरू होंगे ही लेकिन एक तस्वीर इसके उलट भी उकेरी जा रही है। जी हां अब मैदान से भी पहाड़ की तरफ पलायन होने को है लेकिन इस पलायन के पीछे की तस्वीर बेहद ही घिनोनी है। यह पलायन रोजगार के लिए नही बल्कि गोरखधंधे के लिए है।

दरअसल पिछले 24 घंटे में पत्थर वाली लॉबी मैदान से पहाड़ की तरफ पलायन की योजना पर अपना दिमाग मथ रही है, इसकी वजह एक साहब को कुर्सी मिलना जो है क्योंकि साहब और पत्थर वाली लॉबी की जोड़ी के चर्चे आम है। हालांकि यह बात गले नहीं उतर रही की साहब की प्रसिद्धि के किस्से तो छोटे से इस पर्वतीय सूबे में हर गली कूचे में सुने जा सकते हैं ऐसे में भला उन्हें कुर्सी से नवाजने की आखिर क्या मजबूरी थी। किस्सा आज भी कुर्सी का ही है ।

शनिवार को एक साहब की किस्मत एकाएक खुल गई। पहले तो यह चर्चा थी कि साहब की किस्मत के ताबूत मे आखिरी कील ठोक दी गई है लेकिन अचानक ही सब कुछ उल्टा हो गया। इन साहब को कुर्सी मिल गई। पर उसकी खुशी इतनी खाकी को नहीं होगी जितनी पत्थर वाली लॉबी को है। मानो उनकी बांछे खिल गई हो।दरअसल साहब को जो कुर्सी मिली है वहां प्रकृति का अपार खजाना है और फिर साहब तो पहले से एक्सपर्ट हैं।

देहात क्षेत्र में आज भी उनके किस्से बड़े मशहूर हैं ।इनकी दोस्ती की कसमें पत्थर वाली लॉबी बड़ी ही बेबाकी से बयां करती है। यही नहीं देहात हिलाया तो इनका मोह कई महीने से वहां से नहीं छूट सका ।खैर आना-जाना चलता रहा जब एक बड़े साहब की नजर टेढ़ी हुई तो इन्होंने फिर मोह को त्यागना ही जरूरी समझा। रविवार से पत्थर वाली लॉबी एक दूसरे को बधाइयां शुभकामनाएं देने में देने में व्यस्त है, क्योंकि मामला धंधे से जुड़ा है। अब यह लॉबी पहाड़ की तरफ पलायन करने की योजना बना रही है, जिससे कि कम समय में वारे न्यारे हो सके ।साहब तो इनके मुरीद पहले से ही है ।लिहाजा ना तो डंडे का डर रहेगा, न ही fir से लेकर डांट डपट का।

आखिर साहब से दोस्ती जो पुरानी है। देहरादून से लेकर हरिद्वार तक के पत्थरबाज अब पहाड़ की तरफ पलायन करने के लिए अंगड़ाई ले रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सूबे की सरकार साहब की भविष्य की कारगुजारीयो पर निगाहें भी रखेगी या फिर इस बार भी पत्थर लॉबी से हाथ मिलाकर वह बेजान पत्थर को सोने में तब्दील करने में कामयाब रहेंगे।

Share News
error: Content is protected !!