Madan Kaushik

सीएम के फरमान से पैदल हो गए हरिद्वार के ये सात भाजपा नेता, चुनावी साल में झटका

पीसी जोशी।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के 18 मार्च 2017 से चले आ रहे दर्जाधारियों को जिनमें विभिन्न आयोगों, निगमों, परिषदों आदि के नामित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, व सलाहकारों को हटाने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से सरकारी ओदश भी जारी हो कर दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में करीब 114 ऐसे नेता थे जिनको विभिन्न दायित्व सौंपे गए थे, जिनके आफिस, वाहन आदि पर होने वाला खर्चा सरकार पर बोझ बना हुआ था। वरिष्ठ पत्रकार महावीर नेगी ने बताया कि दायित्वधारी चुने जाने में हमेशा से ही खेल होता रहा है, चाहे सरकार किसी की रही हो। ये एक तरीके से अपने करीबी नेताओं को संतुष्ट या एडजस्ट करने का तरीका होता है। साथ ही सरकार और मंंत्रियों से पहुंच रखने वाले नेता इसमें बाजी मारने में कामयाब हो जाते हैं। जबकि जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मायूसी ही हाथ लगती है।

—————————————————————

उत्तराखण्ड की प्रमुख खबरें पाने के लिए हमें व्हट्सएप करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!